Girl molested in faridabad / युवती को राह चलते छेड़ता है मनचला

Ramandeep Kaur
0
ओल्ड थानाक्षेत्र में रहने वाली युवती ने एक मनचले से परेशान होकर पुलिस से मदद मांगी है। पीड़िता का आरोप है कि मनचले ने उसका घर से निकलना भी मुश्किल कर रखा है।

पीड़िता के मुताबिक 15 नवंबर की शाम वह खरीदारी करने के लिए घर से बाजार जाने को निकली थी। रास्ते में चुन्नू उर्फ सूरज निवासी भीम बस्ती ने जबरन रोक कर उसके साथ छेडख़ानी की। घर लौट पर पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई।

घरवालों ने चुन्नू के परिजनों से इसकी शिकायत की। आरोप है कि इसके बाद से चुन्नू युवती के और भी पीछे पड़ गया। युवती के घर से बाहर निकलने पर उसे उठवाने और जबरन उससे शादी करने की धमकी देता है।

एसएचओ ओल्ड ने बताया कि मामले की जांच महिला एएसआई को सौंपी गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)