साल 2015 अपने अंतिम पड़ाव पर है। इस साल यात्रियों को रेलवे ने अलीगढ़ तक जाने के लिए शटल की सेवा प्रदान की। वहीं पिछले दिनों असावटी पलवल स्टेशन के बीच हुई ट्रेन दुर्घटना ने यात्रियों को परेशान भी कर दिया।
रेलवे लगातार अपनी सेवाओं में सुधार के लिए प्रयासरत है फिर भी अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है। सबसे ज्यादा परेशानी शटल गाडिय़ों के समय को लेकर है।
लेट होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन सबके बीच आने वाला नया साल यात्रियों के लिए उम्मीदों भरा होगा। ऐसा रेलवे का प्रयास है।
उम्मीदें:
1-वर्षों से लंबित असावटी से बल्लभगढ़ तक फोर्थ लाइन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस फोर्थ लाइन के पूरा होने के बाद नई दिल्ली से पलवल के बीच चलने वाली शटल गाडिय़ां सरपट दौड़ती नजर आएंगी। इससे यात्रियों को सहूलियतें होंगी।
2-रेलवे ने फरीदाबाद और बल्लभगढ़ को क्लास वन और न्यूटाउन व पलवल स्टेशन को क्लास बी में घोषित कर रखा है। पिछले दिनों रेलमंत्री सुरेश प्रभू ने देशभर के करीब 400 स्टेशनों पर वाईफाई की सुविधा देने की घोषणा की है। इनमें फरीदाबाद, न्यूटाउन, बल्लभगढ़ और पलवल स्टेशन शामिल है। उम्मीद है कि वर्ष 2016 में चरणबद्ध तरीके से उक्त स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा शुरू कर दी जाएगी।
3-फरीदाबाद सेक्शन दिल्ली डिवीजन का सबसे व्यस्त स्टेशन होने के कारण ट्रेनों का जबरदस्त दबाव रहता है। वर्तमान में ओल्ड रेलवे स्टेशन पर अपडाउन में 60 एक्सप्रेस और 42 शटल गाडिय़ां रुककर चलती हैं। गाडिय़ों की संख्या को देखते हुए प्लेटफार्म की कमी है। प्लेटफार्म की संख्या बढ़ाने के लिए रेलवे ने पुराना प्लेटफार्म और बिल्डिंग को तोड़कर नई बिल्डिंग बना रहा है। ढांचा लगभग बनकर तैयार है। वर्ष 2016 में इसे पूरा होने की उम्मीद है।
4-अभी ओल्ड रेलवे स्टेशन पर एक फुट ओवरब्रिज बना है जिससे कई बार यात्रियों को हाईवे की ओर से इस पार आने के दौरान प्लेटफार्म नंबर एक से होकर आना पड़ता है। ऐसे में कई यात्री बगैर सफर किए टीटीई के जांच में फंस जाते हैं। रेलवे ने फुट ओवरब्रिज का विस्तार कर रहा है जो प्लेटफार्म पर न उतरकर सीधे बाहर की ओर होगा।
5-यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने न्यूटाउन, बल्लभगढ़, पलवल और ओल्ड रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म का विस्तार किया जा रहा है। इससे ट्रेन की बोगी पूरे प्लेटफार्म पर आएगी और यात्रियों को चढने उतरने में सुविधा होगी।
रेलवे लगातार अपनी सेवाओं में सुधार के लिए प्रयासरत है फिर भी अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है। सबसे ज्यादा परेशानी शटल गाडिय़ों के समय को लेकर है।
लेट होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन सबके बीच आने वाला नया साल यात्रियों के लिए उम्मीदों भरा होगा। ऐसा रेलवे का प्रयास है।
उम्मीदें:
1-वर्षों से लंबित असावटी से बल्लभगढ़ तक फोर्थ लाइन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस फोर्थ लाइन के पूरा होने के बाद नई दिल्ली से पलवल के बीच चलने वाली शटल गाडिय़ां सरपट दौड़ती नजर आएंगी। इससे यात्रियों को सहूलियतें होंगी।
2-रेलवे ने फरीदाबाद और बल्लभगढ़ को क्लास वन और न्यूटाउन व पलवल स्टेशन को क्लास बी में घोषित कर रखा है। पिछले दिनों रेलमंत्री सुरेश प्रभू ने देशभर के करीब 400 स्टेशनों पर वाईफाई की सुविधा देने की घोषणा की है। इनमें फरीदाबाद, न्यूटाउन, बल्लभगढ़ और पलवल स्टेशन शामिल है। उम्मीद है कि वर्ष 2016 में चरणबद्ध तरीके से उक्त स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा शुरू कर दी जाएगी।
3-फरीदाबाद सेक्शन दिल्ली डिवीजन का सबसे व्यस्त स्टेशन होने के कारण ट्रेनों का जबरदस्त दबाव रहता है। वर्तमान में ओल्ड रेलवे स्टेशन पर अपडाउन में 60 एक्सप्रेस और 42 शटल गाडिय़ां रुककर चलती हैं। गाडिय़ों की संख्या को देखते हुए प्लेटफार्म की कमी है। प्लेटफार्म की संख्या बढ़ाने के लिए रेलवे ने पुराना प्लेटफार्म और बिल्डिंग को तोड़कर नई बिल्डिंग बना रहा है। ढांचा लगभग बनकर तैयार है। वर्ष 2016 में इसे पूरा होने की उम्मीद है।
4-अभी ओल्ड रेलवे स्टेशन पर एक फुट ओवरब्रिज बना है जिससे कई बार यात्रियों को हाईवे की ओर से इस पार आने के दौरान प्लेटफार्म नंबर एक से होकर आना पड़ता है। ऐसे में कई यात्री बगैर सफर किए टीटीई के जांच में फंस जाते हैं। रेलवे ने फुट ओवरब्रिज का विस्तार कर रहा है जो प्लेटफार्म पर न उतरकर सीधे बाहर की ओर होगा।
5-यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने न्यूटाउन, बल्लभगढ़, पलवल और ओल्ड रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म का विस्तार किया जा रहा है। इससे ट्रेन की बोगी पूरे प्लेटफार्म पर आएगी और यात्रियों को चढने उतरने में सुविधा होगी।