Gadkari pointed out how would be easy Char Dham journey / मोदी से पहले गडकरी ने बताया कैसे आसान होगी चार धाम यात्रा

Ramandeep Kaur
0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आखिरकार दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का शिलान्यास कर दिल्ली एनसीआर के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश को बड़ा तोहफा दिया।

पीएम मोदी ने एक्सप्रेसवे के यूं तो कई फायदे गिनाए और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सड़क निर्माण योजनाओं की जमकर तारीफ की। लेकिन दिल्ली के हिस्से में खुशखबरी केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी की घोषणाओं में नजर आई।

सड़क एंव परिवहन मंत्री ने दिल्ली-डासना-मेरठ एक्सप्रेसवे का पूरा ककहरा समझाया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि भविष्य में इस एक्सप्रेसवे के बहाने दिल्ली को क्या मिलने जा रहा है।

गडकरी ने अपनी घोषणाओं और योजनाओं में बताया कि दिल्ली को केंद्र सरकार की कौन-सी नीतियों से बड़ा फायदा होने वाला है। नीतिन गडकरी ने बताया कि अब मेरठ से दिल्ली आने-जाने वालों के लिए दो घंटे बेकार नहीं होंगे क्योंकि ये सफर महज 45 मिनट में पूरा होगा।

इसके अलावा दिल्ली से देहरादून का सफर भी सिर्फ तीन घंटे में पूरा हो सकेगा। इतना ही नहीं दिल्ली से डासना एक्सप्रेसवे को लखनऊ तक ले जाने की भी योजना है। एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली से चार धाम की यात्रा भी आसान और सुरक्षित होने के साथ ही महज 3 घंटे मेपूरी होगी। पीएम मोदी ने भी एक्सप्रेसवे के माध्यम से चारों धाम की यात्रा को अहम करार दिया।

गडकरी के मुताबिक फिलहाल सड़क निर्माण एक दिन में 11 किमी की गति से हो रहा है, जबकि भविष्य में इसे 30 किमी प्रति दिन तक ले जाने का लक्ष्य हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)