Tutor molestated student, disclosed to view video./छात्रा से ट्यूटर करता रहा दुष्कर्म, वीडियो देखने पर हुआ खुलासा

Swati
0
सीलमपुर इलाके में 19 साल का एक युवक ट्यूशन पढ़ाने के बहाने नौ साल की बच्ची को हवस का शिकार बना रहा था। वारदात का खुलासा तब हुआ जब उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस ने जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन निर्भीक के तहत स्कूल में पीड़ित बच्ची को गुड टच व बैड टच पर बनी वीडियो कोमल दिखाई।

बच्ची ने फौरन अपने स्कूल की टीचर्स को हरकत की जानकारी दी। खबर मिलते ही सीलमपुर पुलिस हरकत में आई और उसने आरोपी ट्यूटर सोनू उर्फ रियाजुद्दीन को दबोच लिया। उसके खिलाफ पॉक्सो, दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया।

पुलिस के मुताबिक मासूम बच्ची सपना (बदला हुआ नाम) परिवार के साथ सीलमपुर इलाके में रहती है। वह पास के ही सरकारी स्कूल में पांचवी कक्षा की छात्रा है।

सपना अपने भाई व बहन के साथ घर के पास ही सोनू के पास ट्यूशन पढ़ने जाती थी। आरोप है कि ट्यूशन पढ़ाने के बाद सोनू सपना को किसी बहाने से रोक लेता था।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)