राजधानी में लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है, लोग छोटी-छोटी बातों पर अपनों का भी खून बहाने से बाज नहीं आ रहे हैं। वसंत कुंज साउथ में कुछ ऐसा ही हुआ, जहां शराब के नशे में धुत एक पति ने पत्नी को चाकू मार दिया।
पेट में चाकू लगने से घायल 36 साल की महिला को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद से पति फरार है। पुलिस मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से बिहार की रहने वाली सलमा (36) (बदला हुआ नाम) परिवार के साथ जगदीश कॉलोनी, वसंत कुंज में रहती है।
पेट में चाकू लगने से घायल 36 साल की महिला को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद से पति फरार है। पुलिस मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से बिहार की रहने वाली सलमा (36) (बदला हुआ नाम) परिवार के साथ जगदीश कॉलोनी, वसंत कुंज में रहती है।
परिवार में पति व चार बच्चे हैं। सलमा मेड का काम करती है। पति छोटा-मोटा काम करता है। पति को शराब पीने की लत है। शनिवार रात को वह घर पर शराब पीकर घर लौटा।
खाना खाने के बाद वह सलमा के साथ सोने की जिद करने लगा। मुंह से दुर्गंध आने पर सलमा ने मना कर दिया। इसी बात पर पति आग-बबूला हो गया। वह रसोई में गया और चाकू लाकर सलमा पर हमला कर दिया।
पेट में चाकू लगने पर सलमा बाहर भागी। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पीसीआर से सलमा को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। वहीं आरोपी पति की तलाश की जा रही है।