The consultant said the bikers stripped-bye. /कंसलटेंट को लूटकर बाइकर्स बोले-बाय

Swati
0
एक निजी कंपनी में कंसलटेंट शंभू कुमार चौधरी से बाइकर्स ने गन प्वाइंट पर सोने की दो अंगूठी और ढाई हजार रुपये लूट लिए। वारदात मंगलवार दोपहर करीब एक बजे एनएच-24 पर एबीईएस कट के नजदीक हुई।

बदमाश जाते हुए उन्हें दस रुपये दे गए और ‘बाय’ कहकर गए। पीड़ित ने एफआईआर दर्ज नहीं कराई है, उनका कहना है कि पुलिस कार्रवाई नहीं करती है, इसलिए रिपोर्ट नहीं लिखाई है।

वसुंधरा निवासी शंभू कुमार ने बताया कि वह डीएल बनवाकर बाइक पर घर जा रहे थे। एनएच-24 पर एबीईएस कट से थोड़ा पहले दो बाइक पर चार बदमाश आए। ओवरटेक कर उन्हें रोका।

एक बदमाश बाइक स्टार्ट कर खड़ा रहा, उसने तमंचा उन पर तान दिया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। दूसरे ने उनकी अंगूठियां उतारी। तीसरा दूसरी बाइक को स्टार्ट किए था और चौथे ने उनके पर्स से नगदी निकाल ली। 

हाईवे पर आते-जाते लोग तमाशबीन बने रहे। विजयनगर एसओ का कहना है कि तहरीर आएगी तो रिपोर्ट लिखेंगे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)