The complaint by SI 'SP is forced to commit suicide' / एसीपी खुदकुशी के लिए मजबूर कर रहा है

Swati
0
दिल्ली पुलिस महकमे में बृहस्पतिवार रात को उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई जब कंझावला थाने में तैनात एसआई ने 100 नंबर पर पीसीआर कॉल कर कहा कि सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) उससे गाली-गलौच कर रहा है और खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने की बात कह रहा है।

सीनियर पुलिस अधिकारियों ने जांच केआदेश दे दिए हैं। इस मामले में जब एसीपी से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। उन्होंने इतना ही कहा कि हर कोई अपनी बात कहने केलिए स्वतंत्र है।

दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार एसआई देवेंद्र कंझावला थाने में तैनात है। उसकी बेटी की तबीयत खराब है और उसने तीन दिन की छुट्टी मांगी थी। कंझावला थानाध्यक्ष ने उसकी छुट्टी स्वीकृत कर दी थी।

एसआई का आरोप है कि जब वह एसीपी, कंझावला विकास सिंह से छुट्टी मांगने गया तो एसीपी गाली-गलौच करने लगा। जब एसआई ने गाली देने से मना किया तो एसीपी ने उससे कहा कि वह उसे नौकरी करना सिखाएगा। वह उसे आत्महत्या के लिए मजबूर कर देगा।

इसके बाद एसीपी ने मालखाने से राइफल मंगाई और एसआई को राइफल लेकर दौड़ लगाने के लिए कहा। इसके बाद एसआई ने रात करीब सात बजे 100 नंबर पर पीसीआर कॉल कर दी।

मौके पर पीसीआर पहुंची थी। एसआई ने पीसीआर को सारे हालात बता दिए थे। बाहरी जिला पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)