Shahrukh Khan Noticed Again / महाराष्ट्र सरकार ने शाहरुख खान को दिया नोटिस

Swati
0
अभिनेता शाहरुख खान के असहिष्‍णुता मामले में पर दिए गए बयान से मचे घमासान के बीच उन्हें एक और नोटिस दिया गया है। हिन्दी टीवी चैनल एबीपी न्यूज की खबर के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार के खाद्य विभाग ने शाहरुख खान को गुटखा व पान मसाला के विज्ञापनों के लिए ये नोटिस जारी किया है।

शाहरुख खान के अलावा यह नोटिस अभिनेता अजय देवगन, गोविंदा और मनोज वाजपेयी को भेजा गया है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में गुटखा व पान मसाला पर प्रतिबंध है। ऐसे में सरकार ने उन कलाकारों को नोटिस जारी किया है, जो गुटखा और पान मासाला का प्रचार कर रहे हैं।

‌उल्लेखनीय है कि अभिनेता शाहरुख खान और मनोज वाजपेयी 'पान विलास' पान मासाला का विज्ञापन करते हैं। इसके लिए उन्होंने 20 करोड़ रुपये का अनुबंध किया था। इसके अलावा अजय देवगन विमल पान मासाला, गोविंदा पान ए शाही का विज्ञापन करते हैं। अभिनेत्री हुमा कुरैशी और अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी भी चैनी चैनी तंबाकू का विज्ञापन करते हैं, लेकिन चैनल के मुताबिक उन्हें कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है।

उल्लेखनीय है कि बीते सप्ताह अभिनेता शाहरुख खान को उनकी आईपीएल क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के वित्तीय मामलों में अनियमितता को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नोटिस जारी किया था। इसके बाद अब ये उन्हें दूसरा नोटिस जारी किया गया है।

इसी बीच अपने 50वें जन्मदिन पर शाहरुख खान ने देश में असहिष्‍णुता बढ़ने को लेकर जरूरत पड़ने पर प्रतीकात्मक तौर पर सम्मान लौटाने की बात कही, जो राजनेताओं पर नागवार गुजरी। इसके बाद एक-एक करके भाजपा नेताओं शाहरुख पर निशाना साधा।

इसमें भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी का कहना है कि शाहरुख को देश में असहिष्‍णुता तभी नजर आई जब ईडी ने उन्हें नोटिस जारी किया। इससे पहले उन्होंने चुप्पी साध रखी थी। बहरहाल महाराष्ट्र सरकार की ओर गुटखे के विज्ञापन को लेकर ऐसे वक्त नोटिस जारी किया गया है, जब पहले से ही शाहरुख पर मामला गर्माया हुआ है। ऐसे में यह नोटिस आग में घी का काम कर सकती है। उधर, भाजपा नेताओं के बयानों से गर्माए माहौल के मद्देनजर मुंबई में शाहरुख के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)