Bollywood Star Neil Nitin Mukesh Lands Role / अमेरिकी टीवी शो के लिए न्यूड होगा ये नामी बॉलीवुड हीरो

Swati
0
चर्चित अमेरिकी टीवी शो गेम ऑफ थ्रोन्स में पहली बार किसी बॉलीवुड अभिनेता को मौका मिला है। लेकिन इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। इसके लिए उन्हें न्यूड भी होना पड़ेगा। हम बात कर रहे हैं, सलमान खान स्टारर प्रेम रतन धन पाओ में खलनायक भूमिका निभा रहे नील नितिन मुकेश की।

इस फिल्म में काम करने के दौरान उन्हें एक शानदार मौका मिला है। खबर है कि अमेरिकन एक्शन डायरेक्टर ग्रेग पॉवेल ने 'प्रेम रतन धन पायो' में एक्शन सीन्स डायरेक्ट कर रहे थे। तभी उनकी नजर नील पड़ी। वह नील के ऐश्‍शन से प्रभावित होकर उन्हें गेम ऑफ थ्रोन्स में एक किरदार के लिए ऑफर दिया।

इसके बारे में बात करते हुए नील ने बताया कि ग्रेग ने फिल्म में तलबारवाजी के दो सीक्वेंस को डायरेक्ट किया है। इसके लिए मुझे लगभग दो महीनें तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी और मेरी इसी लगन और मेहनत को देखकर ग्रेग ने मुझे क्लाइमैक्स शूट के दौरान ये ऑफर दिया।

चर्चित अमेरिकी टीवी शो गेम ऑफ थ्रोन्स की एक खूबी ये है कि इसमें काफी बोल्ड सीन होते हैं। कई मौकों पर न्यूड और सेक्स सीन भी होते हैं। ऐसे में क्या नील नितिन मुकेश न्यूड होंगे? इस सवाल पर नील ने कहा कि हां इसके लिए में बिल्कुल तैयार हूं ये मेरे लिए नया नहीं हैं।

गौरतलब है कि नील नितिन मुकेश इससे पहले अपनी फिल्म जेल में बेहद जबर्दस्त न्यूड सीन दे चुके हैं। नील के मुताबिक वह अगर उनके किरदार के मुताबिक न्यूड होने की जरूरत पड़ी तो वह इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)