Punajb, gurdaspur, protest /डीसी दफ्तर के समक्ष किया धरना-प्रदर्शन

Ramandeep Kaur
0
 उजाड़ा पीड़ित संघर्ष कमेटी ने शुक्रवार को डीसी दफ्तर से समक्ष रोष धरना देकर प्रदर्शन किया। इस दौरान मांगों को लेकर डीसी को ज्ञापन भी सौंपा गया।

धरने की अगुवाई कर रहे सुरजीत सिंह और राजन शर्मा वेरका ने कहा कि नेशनल हाईवे अथारिटी ने अमृतसर-पठानकोट रोड चार मार्गी बनाने के लिए 110 किलोमीटर सड़क के दोनों तरफ 92 गांवों के करीब 10 हजार परिवारों को उजाड़ा है। हाईकोर्ट केआदेशों के बावजूद भत्ता रकम पाने के लिए जमीन मालिको को विभिन्न कार्यालयों में परेशान होना पड़ रहा है।

वक्ताओं ने कहा कि नेशनल हाईवे अथारिटी चार मार्गी� रोड का निर्माण मुकम्मल करके कत्थू नंगल और पठानकोट में टोल प्लाजा बनाकर आने जाने वाले वाहनों से मोटी रकम टूल टैक्स के तौर पर वसूल करके करोड़ों रुपये कमा रही है। पीड़ित जमीन मालिक अपनी एकवायर की जमीनों का सही मूल्य प्राप्त करने के लिए गत चार वर्षों से दर-दर भटक रहे है। प्रदर्शनकारियों ने डिप्टी कमिश्नर को मांग पत्र भी सौंपा। इस मौके पर सुरजीत सिंह सैनी, सुखदेव सिंह, राजन शर्मा, इंद्रजीत सिंह, गुरबचन सिंह, गुरदेव सिंह, कुलवंत सिंह, जतिंद्रपाल सिंह, बलदेव सिंह आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)