सरकारी नेहरू कॉलेज में लंबे समय से पीटीए फंड में से वेतन के लिए विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले गेस्ट फैकल्टी लेक्चरर ने सरकार के खिलाफ संघर्ष का बिगुल बजा दिया है। इन लेक्चररों ने आने वाले दिनों में सरकार को घेरने और पंजाब में हो रही अकाली दल की सद्भावना रैलियों में खलल डालने का एलान किया है। उनका कहना है कि उच्च शिक्षा हासिल कर वे मामूली और बच्चों के पीटीए फंड पर सरकारी काम करने में लगे हुए हैं। गेस्ट फैकल्टी लेक्चरर यूनियन के अध्यक्ष अंबेश भारद्वाज, प्रो. रविंदर सिंह, बिक्करजीत सिंह साधूवाला, कुलदीप सिंह चौहान ने कहा कि राज्य भर में करीब 1 हजार गेस्ट फैकल्टी लेक्चरर मंजूर आसामियों पर काम कर रहे हैं। लेकिन उनको सिर्फ 10 हजार रुपये वेतन पीटीए फंड में से दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रेगुलर लेक्चरर 1 लाख, पार्टटाइम 45 हजार, ठेका भर्ती 40 हजार, सेल्फ फाइनेंस लेक्चरर 15 से 20 हजार वेतन ले रहे हैं। वहीं गेस्ट फैकल्टी 10 से 13 हजार लेकर विद्यार्थियों को पढ़ाने, पेपरों में ड्यूटी देने व सरकारी शिक्षा का काम कर रहे हैं।
उन्होंने बताया के मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा व अन्य की ओर से भरोसा दिलाए जाने के बाद भी सरकार उनकी सार नहीं ले रही। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे दिसंबर में होने वाली परीक्षाओं की ड्यूटी का भी बायकाट करेंगे। इस दौरान प्रो. अमनदीप सिंह, अजमीत कौर, बलजीत सिंह, धर्मेंद्र पाल, लोकेश गर्ग मौजूद थे।
उन्होंने बताया के मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा व अन्य की ओर से भरोसा दिलाए जाने के बाद भी सरकार उनकी सार नहीं ले रही। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे दिसंबर में होने वाली परीक्षाओं की ड्यूटी का भी बायकाट करेंगे। इस दौरान प्रो. अमनदीप सिंह, अजमीत कौर, बलजीत सिंह, धर्मेंद्र पाल, लोकेश गर्ग मौजूद थे।
