हुआ यूं कि नेशनल हाईवे पर मताना मोड़ के पास रोडवेज बस में बेटिकट सफर कर रहा एक छात्र फ्लाइंग टीम को देखकर बस से कूदकर भागने लगा, लेकिन इस दौरान रोड से गुजर रही कार की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया और मौके पर खड़ी फ्लाइंग टीम में भी हड़कंप मच गया। छात्र हिसार के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज से डिप्लोमा कर रहा था।
जानकारी के अनुसार पीलीमंदोरी निवासी सुमित पुत्र कृष्ण अपने दोस्तों के साथ हिसार से फतेहाबाद आ रहा था। मताना मोड़ के पास फतेहाबाद डिपो की फ्लाइंग खड़ी थी, जो बसों की जांच कर रही थी।
दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हिसार की ओर से आ रही सिरसा डिपो की बस को फ्लाइंग टीम ने रुकने का इशारा किया तो उसमें सवार सुमित व उसके दोस्त बस से कूदकर हाईवे पर दौड़ पड़े। इस दौरान पीछे से आ रही एक कार ने सुमित को टक्कर मार दी।
वह उछलकर सड़क के बीच में आ गिरा और उसका सिर फट गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को सिविल अस्पताल फतेहाबाद पहुंचाया।
नहीं ली थी टिकट
हिसार से फतेहाबाद का किराया तीस रुपये है, फिर भी सुमित और उसके दोस्तों ने टिकट नहीं ली। घटनास्थल पर राहगीरों और आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सभी के मुंह पर एक ही बात थी कि अगर टिकट नहीं थी तो भागने की क्या जरूरत थी। जुर्माना ही होता और अगर टिकट ली होती तो ऐसे जान न जाती।
