हीरोइन बनाने का झांसा देकर किशोरी से गैंगरेप /Minor Who Wanted To Become Actress Gang Raped Several Times In Mumbai

Swati
0
मुंबई के गोरेगांव की 17 वर्षीय किशोरी को फिल्मी दुनिया में पहचान बनाने और नाम कमाने का ख्वाब देखना भारी पड़ गया। हीरोइन बनने की चाहत रखने वाली किशोरी मदद करने का झांसा देने वालों की हवस का शिकार हो गई।

कई लोगों ने किशोरी को अच्छी फिल्मों के काम दिलाने का झांसा देकर पिछले कई महीनों से उसका रेप और गैंगरेप कर रहे थे।

इतना ही नहीं आरोपियों ने किशोरी के गैंगरेप का वीडियो भी बना लिया था जिसके जरिए उसे ब्लैकमेल कर रेप कराने के ‌लिए मजबूर किया जाता था। किशोरी के परिजनों ने मामले पर पुलिस को शिकायत की जिसके बाद दो अश्लील फिल्म बनाने वाली दो आरोपी महिलाएं और एक शख्स को गिरफ्तार किया है।


किशोरी ने पुलिस को बताया कि एक शख्स से उसकी दोस्ती हुई जो एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चला रहा था। वह शख्स में फिल्म में शूटिंग के लिए और होटलों वेटर तौर पर लड़कियों की भर्ती करता था।

एक दिन आरोपी ने किशोरी को अपने साथ अहमदाबाद ले गया जहां पर उसका तीन लोगों ने गैंगरेप किया और इस घटना की फिल्म भी बना डाली। इसके बाद सूरत के पास भडोली ले जाया गया जहां उससे एक शख्स ने रेप किया।

इसके बाद फिल्मों की शूटिंग के बहाने फिर उसे अहमदाबाद लाया गया जहां उससे दो लोगों ने रेप किया। पीड़िता ने बताया कि वह आए दिन रेप का शिकार होने से तंग आ गई थी और इस बारे में अपने घर में बताने का निर्णय लिया। किशोरी ने घटना के बारे मे जब घर बताया तो घर वालों ने पुलिस में शिकायत उसका मेडिकल कराया।


मेडिकल में डॉक्टरों ने दुष्कर्म की पुष्टि कर दी है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)