English medium school teacher arrested over sexual abuse of 4 year old/इंग्लिश मीडियम स्कूल में मासूम बच्ची से हैवानियत

Swati
0
भारत की शिलकॉन वैली कहे जाने वाले शहर बंगलुर में चार साल की मासूस से हैवानियत की गई। घटना एक इंग्लिश मीडियम स्कूल की है।

आरोप की बच्ची जिस इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ती थी उसी स्कूल के पीटी टीचर ने ही उसका यौन शोषण किया।

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, शहर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया है कि बच्ची स्कूल से जब घर पहुंती तो घरवालों शरीर में दर्द होने की शिकायत की तो मामले का खुलासा हुआ।

बच्ची की शिकायत के बाद घर वालों ने बच्ची नाजुक अंगों को देखा तो पता चला कि उसका यौन शोषण किया गया है।

इसके बाद मासूम के परिजनों ने उसे निकट के अस्पताल में ले गए और बाद में पुलिस को शिकायत दी। घटना से बच्ची इतना ज्यादा डरी हुई थी वह कुछ भी ठीक से नहीं बता पा रही थी। पुलिस ने काफी मशक्कत के बात बच्ची से बयान दर्जया करा पाई।

बच्ची ने पुलिस को बताया कि उसके स्कूल के पीटी टीचर ने रोमियो ने उसका यौन शोषण किया है। इसके बाद पुलिस ने मणिपुर के रहने वाले 25 वर्षीय रोमियो को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा कि स्कूल प्रबंधन ने तीन महीने पहले ही आरोपी टीचर को नौकरी पर रखा ‌था।


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)