ludhiana, income, tax, fire / लुधियाना में आयकर विभाग की दूसरी मंजिल में आग

Ramandeep Kaur
0
ऋषि नगर स्थित आयकर विभाग की दूसरी मंजिल पर बने हॉल में रविवार सुबह आग लग गई। देखते ही देखते आग ने गंभीर रूप धारण कर लिया। छुट्टी के कारण दफ्तर में स्टाफ नहीं था। जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के तीन टैंकरों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग से आयकर विभाग की रेंज पांच के एरिया का पिछले दस साल का सारा रिकार्ड जल कर राख हो गया। इस रेंज के तहत लुधियाना की नामी कंपनियां हीरो साइकिल्स लिमिटेड, एवन साइकिल्स, मोंटे कार्लो, रालसन टायर्स और आरती स्टील आती हैं।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब पौने दस बजे लोगों ने आयकर भवन की दूसरी मंजिल पर आग देखी और फायरब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही आयकर अधिकारी मौके पर पहुंचे। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पूरे आयकर भवन में धुआं फैल गया। भवन में लगे खिड़कियों के शीशे तोड़ कर धुआं निकालने का प्रयास किया गया। इसी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर स्टेट बैंक ऑफ पटियाला की शाखा और एटीएम हैं, उनको कोई नुकसान नहीं पहुंचा। �
रेंज पांच की असिस्टेंट कमिश्नर गगन कुंद्रा ने कहा कि विभाग की रेंज पांच के तहत बड़ा औद्योगिक इलाका आता है। जिसमें गिल रोड, ग्यासपुरा, चंडीगढ़ रोड, जीटी रोड, चेत सिंह नगर और हीरो साइकिल्स, मोंटे कार्लो, आरती स्टील, रॉल्सन, एवन साइकिल्स जैसे बड़े उद्योग आते हैं। अब कंप्यूटर के सर्वर से डिजीटल रिकार्ड निकालने का प्रयास किया जाएगा। 

प्राथमिक सूचना के अनुसार आग शार्ट सर्किट से लगी है। लेकिन मामले की जांच कराई जाएगी। आग में रेंज और सर्किल पांच का सारा रिकार्ड जल गया है। 
डीबी गोयल, कमिश्नर, आयकर विभाग

इस रेंज के हॉल में करीब 25 मुलाजिम बैठते हैं और रेंज पांच का पिछले दस साल का रिकार्ड भी इसी हॉल में था। मौके पर पहुंचे कुछ मुलाजिमों की सहायता से कुछ रिकार्ड साथ के कमरे से निकाला भी गया है। 
गगन कुंद्रा, असिस्टेंट कमिश्नर, रेंज पांच

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)