Micromax Canvas Xpress 4G With 5-Inch Display, 2GB RAM Launched At Rs 6,599 /माइक्रोमैक्स ने किफायती कीमत में उतारा 4G फोन, 2GB रैम, 8MP कैमरा

Swati
0
इस कीमत में माइक्रोमैक्स कैनवस एक्सप्रेस 4जी का मुकाबला लेनोवो ए6000 प्लस, श्‍याओमी रेडमी 2, यू यूफोरिया, सैमसंग गैलेक्सी जे2 और मोटो ई 4जी से होगा। कैनवस एक्सप्रेस 4जी एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 5 इंच (720x1280 पिक्सल) एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है।


4जी (एलटीई) क्षमता स्मार्टफोन की श्रेणी में माइक्रोमैक्स ने नया 4जी स्मार्टफोन कैनवस एक्सप्रेस 4जी लॉन्‍च किया है। नया हैंडसेट की 4जी एलटीई गति (150Mbps/50Mbps) सपोर्ट के साथ है। इसकी कीमत 6,599 रुपए तय गई है। यह 18 नवंबर से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।

फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कने‌क्टिविटी के लिए 4जी, 3जी, जीपीआरएस/ एज, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ की सुविधा दी गई है। फोन की बैटरी 2000एमएएच की है। 4जी (एलटीई) क्षमता स्मार्टफोन की श्रेणी में माइक्रोमैक्स ने नया 4जी स्मार्टफोन कैनवस एक्सप्रेस 4जी लॉन्‍च किया है। नया हैंडसेट की 4जी एलटीई गति (150Mbps/50Mbps) सपोर्ट के साथ है। इसकी कीमत 6,599 रुपए तय गई है। यह 18 नवंबर से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)