in Wedding shed they cast robbery in delhi / परिवार को बंधक बनाकर की बड़ी वारदात

Swati
0
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने डकैती डालने वाले एक ऐसे गैंग को दबोचा है, जो शादी का प्रस्ताव लेकर घर जाते थे। बाद में पीड़ित का विश्वास जीतकर वारदात को अंजाम दे दिया जाता था।

पुलिस ने इस संबंध में एक महिला समेत दो आरोपियों को दबोचा है। इनकी पहचान ओल्ड कोतवाली निवासी मो. साजिद (26) और जाहिदा (59) के रूप में हुई है।

दोनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली के बाड़ा हिंदुराव इलाके में कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर डकैती डाली थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए करीब पांच लाख रुपये के जेवरात व दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।


अपराध शाखा के संयुक्त आयुक्त रवींद्र यादव ने बताया कि आजाद मार्केट निवासी सलमा (बदला हुआ नाम) की बेटी के लिए सीलमपुर से रिश्ता आया था। देखभाल करने के बाद लड़के का परिवार जून और सितंबर में सलमा के घर आया।

रिश्ता लगभग पक्का हो गया। 12 नवंबर दोपहर करीब 1.30 बजे लड़के वाले तीन युवकों व दो महिलाओं के साथ सलमा के घर पहुंचे। उस समय सलमा की मां, बेटा और बेटी घर में मौजूद थे।

चाय-नाश्ते के बाद अचानक आए हुए लोगों ने पिस्टल निकाल ली। आरोपियों ने सलमा व उसके परिवार को बंधक बनाकर करीब 1.50 लाख रुपये कैश, पांच लाख के जेवरात व दो मोबाइल फोन लूट लिए।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)