केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की महिला अधिकारी ने रविवार सुबह सेक्टर-37 स्थित आवास पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस को बाथरूम में शव मिला।
घटनास्थल से सुइसाइड नोट मिला। गौरी कैरोल केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में डायरेक्टर ऑफ फाइनेंस के पद पर नियुक्त थीं। वह सेक्टर-37 स्थित मकान नंबर-38 की पहली मंजिल पर बेटे के साथ रहती थीं, जबकि उनके माता-पिता नीचे वाले फ्लोर पर रहते थे।
बताया गया है कि वह काफी समय से परेशान चल रही थीं। रविवार तड़के करीब 4:30 बजे उसके पिता किचन में पानी पीने आए। वहां गौरी का एक नोट मिला, जिसमें लिखा था कि उसने जहर खा लिया है...।
उन्होंने अपनी पत्नी से ऊपर कमरे में जाकर देखने की बात कही, मगर गौरी कमरे में नहीं मिली। उसका शव बाथरूम में पड़ा था। गौरी के माता-पिता दोनों आर्मी की मेडिकल कोर से सेवानिवृत्त हैं।
पुलिस का कहना है कि गौरी तलाकशुदा थीं। उनके पूर्व पति कर्नल समीर कैरोल इलाहाबाद में तैनात हैं। इनका 13 वर्षीय बेटा समीर के साथ रहता है, जबकि 10 वर्षीय छोटा बेटा गौरी के साथ रहता है। घटना के समय वह दूसरे कमरे में सो रहा था।
पुलिस के मुताबिक महिला अधिकारी माता-पिता व छोटे बेटे के साथ रहती थीं। सुइसाइड नोट में उन्होंने जहर खाकर आत्महत्या करने की बात लिखी है। सेक्टर-39 थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
