Dubsmash Fears To Yedub Launches / डबस्मैश नहीं, अब हीरो-हीरोइन बोलेंगे आपका डायलॉग

Swati
0
डबस्मैश का काट निकल गया है। लेकिन इसकी खास बात ये है कि इसमें आप हीरोइन के डायलॉग नहीं, बल्कि आपके डायलॉग हीरोइन-हीरो बोलते सुने जाएंगे। इसके लिए आपको येडब (yedub) प्रयोग करना होगा।

जी हां, येडब पहला ऐसा एप है, जहां यूजर स्टार्स की आवाज में अपने डायलॉग कह सकते हैं। येडब में एक्सक्लूसिव डायलॉग की लाइब्रेरी है, जिसमें प्यार, शरारत, भावानात्कमक, रोमांटिक, पार्टी, देसी, गुस्सेवाले, भेजा फ्राय, फिल्मी समेत कई श्रे‌णियां हैं।

इसके तहत आप अमिताभ बच्चन, सलमान खान, अजय देवगन, परेश रावल, नसीरूद्दीन शाह, इरफान, अक्षय, प्राण, अमरीश पुरी, कंगना, सन्नी लियोनी, दया भाभी समेत कई सितारों की आवाज को अपना बना सकते हैं।

येडब एप के सीईओ अंकुश शर्मा के अनुसार इन डायलॉग्स पर सेल्फी वीडियो बनाकर आप दोस्तों से फेसबुक, टि्वटर, वाट्सअप समेत सभी सोशल साइट्स पर शेयर कर सकते हैं। येडब के आइडिया पर अंकुश ने कहा कि सेल्फी क्रेज से हम सभी वाकिफ हैं, लेकिन सेल्फी वीडियो लेने का चलन अभी प्रचलित नहीं हुआ है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)