देश में असहिष्णुता को लेकर दिए गए बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के बयान से पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। उनके देश छोड़ने के बयान के कारण मंगलवार को दिल्ली के न्यू अशोक नगर थाने में उनके खिलाफ एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है।
गौरतलब है कि आमिर खान ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के एक कार्यक्रम में एक प्रश्न के जवाब में कहा था कि, देश में जैसा माहौल है, उसे देखते हुए उनकी पत्नी किरण ने उनसे पूछा था कि क्या उन्हें देश छोड़ देना चाहिए?
आमिर के इसी बयान को लेकर दिल्ली के उल्लास नामक व्यक्ति ने उनके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस शिकायत में उल्लास ने आमिर से ये जवाब मांगा है कि वो बताएं कि क्यों वो भारत में रहने से डरते हैं।
गौरतलब है कि आमिर खान ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के एक कार्यक्रम में एक प्रश्न के जवाब में कहा था कि, देश में जैसा माहौल है, उसे देखते हुए उनकी पत्नी किरण ने उनसे पूछा था कि क्या उन्हें देश छोड़ देना चाहिए?
आमिर के इसी बयान को लेकर दिल्ली के उल्लास नामक व्यक्ति ने उनके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस शिकायत में उल्लास ने आमिर से ये जवाब मांगा है कि वो बताएं कि क्यों वो भारत में रहने से डरते हैं।
