Brothers naked on the road got bail /सड़क पर निर्वस्त्र प्रदर्शन करने वाले भाईयों को जमानत

Swati
0
दनकौर कस्बे में निर्वस्त्र होकर प्रदर्शन करने के मामले में दलित परिवार के मुखिया और उसके भाई को जमानत मिल गई है। 7 अक्तूबर को लूट के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर दलित परिवार की तीन महिलाओं समेत पांच लोगों ने निर्वस्त्र होकर हंगामा किया था।

इस घटना के बाद पुलिस ने पांचों लोगों को गिरफ्तार कर कई गंभीर आरोप लगाते हुए अदालत में पेश किया था जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था। इसके बाद दलित समाज एकत्र हुआ और धरने-प्रदर्शन किए गए।

डीएम एनपी सिंह ने लोगों को आश्वासन दिया और दूसरे इंस्पेक्टर को जांच दी। इसके बाद महिलाओं को जमानत मिल गई थी। दोनों भाइयों की जमानत अर्जी 24 अक्तूबर को दाखिल की गई थी। इस पर 5 नवंबर को सुनवाई हुई। जिला जज ने दोनों को 50-50 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)