Broad daylight robbery of one crore /बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंच गए और पिस्टल तान दी

Swati
0
सराय रोहिल्ला के शास्त्री नगर इलाके में बुधवार शाम हथियार बदमाशों ने चार्टर्ड अकाउंटेंट के कर्मचारियों से दिनदहाड़े एक करोड़ रुपये लूट लिए। वारदात के दौरान हेलमेट पहने दोनों बदमाशों ने कर्मचारियों को डराने के लिए हवाई फायर भी किया।

लूट के बाद बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है। शुरुआती जांच के बाद उत्तरी जिला पुलिस लूट में किसी खास जानकार का हाथ होने की आशंका जता रही है।

पुलिस के मुताबिक पीड़ित सचिन बंसल परिवार के साथ शास्त्रीनगर इलाके में रहते हैं। सचिन बंसल पेशे से सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) हैं। इन्होंने खुद की अपनी कंपनी खोली हुई है, शास्त्रीनगर इलाके में इनका दफ्तर है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)