तेजाब हमले में गंभीर रुप से झुलसी रूसी युवती को एयरलिफ्ट कर गंभीर हालत में शनिवार की रात सफदरजंग अस्पताल के बर्न विभाग में भर्ती कराया गया है।
विशेषज्ञ चिकित्सकों का एक दल पीड़ित युवती के इलाज में जुटा है। इलाज कर रहे चिकित्सकों का कहना है कि हालत नाजुक बनी हुई है।
रूसी युवती को पैंतालिस फीसदी झुलसी अवस्था में यहां भर्ती कराया गया था।
सफदरजंग अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक, डारया यूरिएवा प्रोकिना (23) को बर्न विभाग के आईसीयू में बेहद गंभीर हालत में लाया गया था।
प्रोकिना की बाईं आंख की रोशनी पूरी तरह से खत्म हो गई है, जबकि दाईं आंख भी झुलसी है, लेकिन रोशनी बची हुई है। प्रोकिना का चेहरा, गर्दन, चेस्ट, बाएं पैर का निचला हिस्सा और दाएं पैर का ऊपरी हिस्से के अलावा दोनों हाथ भी मामूली रूप से झुलस गए हैं।
डॉक्टर युवती की सेहत सुधारने की कोशिशों में जुटे हैं।