35 showroom will be seal due to property tax / प्रॉपर्टी टैक्स न भरने वाले पैंतीस शोरूम होंगे सील

Swati
0
प्रॉपर्टी टैक्स न भरने वालों पर बुधवार को नगर निगम ने शिकंजा कसा। इस दौरान इंडस्ट्रियल एरिया फेज-तीन स्थित अमरटैक्स के शोरूम और फेज-3बी2 स्थित दो शोरूम पर कार्रवाई करने के लिए पहुंची।

जैसे ही इसकी भनक प्रबंधकों को लगी, उन्होंने मौके पर ही लाखों रुपये का भुगतान किया। साथ ही अपने शोरूम सील होने से बचा लिए। वहीं, निगम अधिकारियों का कहना है कि पैंतीस के करीब और शोरूमों को सील किया जाएगा। इसके लिए उनकी तरफ से पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक कई व्यापारिक और सरकारी संस्थान ऐसे हैं, जिन्होंने 2013-14 का प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरा है। निगम की ओर से उन्हें कई बार वॉर्निंग नोटिस भी जारी किए गए, लेकिन इसके बाद भी उन लोगों की नींद नहीं खुली।

इसके बाद बुधवार को निगम ने कई महीनों के बाद शोरूम को सील करने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान टीम पहले टीम इंडस्ट्रियल एरिया फेज-तीन स्थित अमरटैक्स के शोरूम पहुंची।

जैसे ही टीम पहुंची, शोरूम के प्रबंधकों ने मौके पर ही 1.62 लाख का भुगतान कर दिया। इसके बाद टीम फेज-3बी2 में पहुंची।

यहां भी शोरूम मालिक ने 1.60 लाख का भुगतान कर दिया। इसके बाद निगम की टीम ने उन्हें भी सील नहीं किया। निगम अधिकारियों का कहना है कि शेष रहते पैंतीस शोरूमों को भी जल्द ही सील करने की कार्रवाई की जाएगी।

270 को भेजे नोटिस: नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि प्रॉपर्टी टैक्स न भरने वाले 270 कॉमर्शियल एरिया की संपत्ति के मालिकों को भी नोटिस भेजे गए हैं। इनमें एससीओ और बूथ शामिल हैं। पहले चरण में बड़े एससीओ पर कार्रवाई होगी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)