There were frantic firing, businessman murdered in filmy style / ताबड़तोड़ होती रही फायरिंग, फिल्मी स्टाइल में मारा कारोबारी

Swati
1
द्वारका नार्थ के पालम रोड पर बुधवार देर रात कार सवार बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या दी। घटना के समय प्रॉपर्टी डीलर अपनी आई-10 कार से ककरौला स्थित घर जा रहा था। प्रॉपर्टी डीलर को छह गोलियां लगी हैं। पूरी वारदात घटनास्थल पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

जिसमें साफ दिख रहा है कि स्विफ्ट कार सवार तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिये आरोपियों की पहचान में जुट गई है। वहीं प्राथमिक जांच में एक प्लॉट को लेकर हुए विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक रविंद्र कुमार उर्फ रघु (41) सपरिवार ककरौला डेयरी के पास रहता था।

Post a Comment

1Comments
  1. Latest Govt Bank Jobs Notification 2016

    thanks for sharing the useful article which is helpful for many people…….....

    ReplyDelete
Post a Comment