Her mother-daughter and wife made hostage, robbed 1.5 carore / मां-बेटी और पत्नी को बंधक बना, 1.5 करोड़ की लूट

Swati
2
न्यू फ्रेंडस कॉलोनी के ए-ब्लॉक की एक कोठी में बुधवार शाम को डकैती की वारदात हुई। इस वारदात को नौकर ने अपने चार साथियों की मदद से अंजाम दिया। बदमाश डेढ़ करोड़ रुपये के जेवरात और एक लाख रुपये की नगदी लूट ले गए।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, न्यू कॉलोनी के ए-ब्लॉक में रहने वाले विमल का कारों के एयर फिल्टर बनाने का काम है।

कोठी में उनके अलावा उनकी बुजुर्ग मां, पत्नी और बेटी रहती हैं। बताया जाता है कि 2 अक्तूबर को विमल ने कोठी में एक नौकर रखा था। उसका पुलिस वैरिफिकेशन नहीं कराया गया था। बुधवार शाम को विमल काम पर गए हुए थे।

घर पर उनकी मां और पत्नी ही थी, जबकि बेटी भी बाहर थी। शाम को नौकर ने मौका पाकर अपने चार साथियों को कोठी में बुला लिया। इन्होंने विमल की मां और पत्नी को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया और घर की तलाशी शुरू कर दी। इसी दौरान बेटी भी घर आ गई। बदमाशों ने उसे भी बंधक बना लिया।

बदमाश घर से डेढ़ करोड़ के जेवरात और एक लाख रुपये ले उड़े। देर शाम लगभग पौने सात बजे घर पर किसी रिश्तेदार के आने पर वारदात का पता चला। वारदात की सूचना पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। डीसीपी मनदीप सिंह रंधावा का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। नौकर का पुलिस वैरिफिकेशन नहीं कराया गया था। पुलिस को न ही उसका कोई फोटो मिला है।

Post a Comment

2Comments
  1. Latest Govt Bank Railway Jobs 2016

    I want to thank you for this informative read; I really appreciate sharing this great.............

    ReplyDelete
  2. Latest Govt Bank Jobs Notification 2016


    Very efficiently written post. It will be valuable to anybody who employees it, including myself. Keep up the good work .............

    ReplyDelete
Post a Comment