Purchased Wine is genuine or fake, will tell the mobile app / मोबाइल ऐप बताएगा शराब असली है या नकली

Swati
0
दुकान से खरीदी गई शराब असली है या नकली इसकी जानकारी अब मोबाइल ऐप या वेबसाइट पर मिल जाएगी। मोबाइल ऐप की जानकारी उपभोक्ताओं तक पहुंचे इसके लिए आबकारी विभाग ने शराब की दुकान के बाहर एक बोर्ड लगाने का निर्देश दिया है।

ऐप में बार कोड डालने या स्कैन करने पर मैच नहीं कर रहा है तो तुरंत कंट्रोल रूम 011-23370262 पर शिकायत करने की सलाह भी देनी है।

आबकारी विभाग के उपायुक्त प्रवीण मिश्रा ने एक आदेश जारी करके सभी दुकानदारों से कहा है कि 3X2 का एक साइन बोर्ड लगाकर उपभोक्ताओं को ऐप की जानकारी पहुंचानी है।

अगर ऐसा नहीं करते हैं तो दिल्ली आबकारी अधिनियम, 2009 और दिल्ली आबकारी नियम, 2010 में लाइसेंस रद या निलंबित किया जा सकता है।

mliquorsalecheck ऐप से जहां उपभोक्ताओं को शराब की विश्वसनीयता का पता चलेगा, वहीं बिना आबकारी शुल्क दिए शराब बेची जा रही है तो इसकी जानकारी सरकार को मिल जाएगी।

अवैध शराब को रोकने के लिए सरकार ने ये कदम उठाने का फैसला किया है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)