Visit the homes of the women and asking for her mobile number / घर-घर जाकर महिलाओं से मांगता था उनका मोबाइल नंबर

Swati
0
आनंद विहार इलाके में शनिवार को पुलिस ने एक सिरफिरे युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मनीष कुमार उर्फ गोलू (22) के रूप में हुई है।

मनीष कड़कड़डूमा इलाके में घर-घर जाकर महिलाओं से दोस्ती करने की बात कर उनका फोन नंबर मांग रहा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस के मुताबिक मनीष शनिवार को कड़कड़डूमा गांव इलाके में पहुंचा।

वहां एक महिला के पास पहुंचकर वो जबरन दोस्ती करने की बात कर उससे मोबाइल नंबर मांगने लगा। महिला ने किसी तरह उस शख्स से पीछा छुड़ाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

दूसरे दिन वो शख्स महिला के घर पहुंच गया। जिसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। आनंद बिहार पुलिस ने तुरंत मामले पर कार्रवाई करते हु आरोपी को दबोच लिया।

फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)