Sub Inspector's Son Poses As Cop, Tries To 'rape' 11th Class Student At Tiruvallur / खुद को अफसर बता SI के बेटे ने की किशोरी से की रेप की कोशिश

Swati
0
तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में पुलिस सब इंस्पेक्टर के बेटे को एक 16 साल की लड़की से बलात्कार करने को कोश‌िश में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अपने रिश्तेदारों के यहां किसी काम से गया था जहां खुद को पुलिस अफसर बताकर एक किशोरी से बलात्कार करने की कोशिश की।

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, चेन्नई से करीब 45 किमी की दूरी पर स्थित कामराजपुरम गांव में 22 वर्षीय आरोपी ने 11वीं में पढ़ने वाली छात्रा को पकड़कर उससे बलात्कार करने की कोशिश की और उससे छेड़छाड़ की। लेकिन पुलिस छेड़छाड़ और लड़की के उठाने का मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने अनुसार आरोपी युवक ललित कुमार मानवाला नगर थाने के सब इंस्पेक्टर का बेटा है। पुलिस ने लड़की के ब्वॉयफ्रेंड को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है क्योंकि जिस वक्त लल‌ित ने लड़की को पकड़ा था उस वक्त वह भी मौके पर मौजूद था।

छात्रा ने पुलिस को बताया वह भवानी अम्मां मदिर से दर्शन कर वह अपने ब्वायफ्रेंड के साथ अपने घर तिरुवल्लू लौट रही थी लेकिन रास्ते में उनका मन हुआ कि कामराजपुरम में मौजूद रिश्तेदारों के यहां भी घूम लें। लेकिन जैसे ही वह कामराजपुरम के रास्ते में जा रहे थे वैसे ही एक आदमी बाइक में आया और बोला कि वह एक पुलिस इंस्पेक्टर है और दोनों को थाने ले जाएगा।

इसके बाद लल‌ित ने दोनों से कहा कि वह थाने जाकर उनके मां बाप को फोनकर बलाएगा और बताएगा कि वे दोनों आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए हैं। इसके अलावा ललित ने दोनों को एक विकल्प दिया कि या तो वे थाने चलें या वो जहां के लिए कहे वहां उसके साथ चलें।

इसके बाद वह सड़क के किनारे एक जगह पर ले गया और लड़की को लड़के से दूरे ले जाकर उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश करने लगा। लेकिन इसी बीच पेट्रोलिंग करते पुलिस की गाड़ी पहुंच कई तो उसने लड़की के साथ जबरदस्ती होते देखा तो उसे छुड़ाया दिया। बताते हैं कि पहले तो पुलिस ने ललित को पूछताछ के बाद छोड़ दिया लेकिन लड़की के परिजनों की ओर से शिकायत मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार किया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)