शातिरों ने एक ज्वेलर को साढ़े चौबीस लाख का चूना लगा दिया। मामला हिमाचल के शिमला जिले के संजौली का है। शातिर पहले ज्वेलर के नियमित ग्राहक बने फिर ज्वेलरी खरीदी और अच्छे ग्राहक बनकर ज्वेलर का विश्वास जीता। इसके बाद शातिर अपने रिश्तेदारों को भी ज्वेलर शॉप में लाने लगे। इसके बाद साढ़े चौबीस लाख के आभूषण लिए और चेक भुगतान के लिए थमा दिया।
लेकिन चेक को कैश करने के लिए जब बैंक में लगाया तो खाते में पैसा न होने की वजह से चेक बाउंस हो गया। इस बारे में ज्वेलर ने खरीददारों को कॉल कर पैसा देने की बात की तो वह मुकर गए। शिकायत पर थाना ढली में मुकदमा दर्जकर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक संजौली में एक महिला ज्वेलरी की शॉप चलाती है।
एक दंपति साल 2014 से इस ज्वेलर शाप में आते रहे हैं। दंपति ज्वेलरी की खरीददारी करते और पैसे का भी सही समय से भुगतान करते। महिला ज्वेलर ने शिकायत में कहा कि कुछ समय बाद यह दंपति अपने करीब नौ रिश्तेदारों के साथ शॉप पर आए और उन्होंने गहने पसंद किए। लाखों के गहने लेने के बाद भुगतान के लिए चेक दे दिया। लेकिन बाद में चेक बाउंस हो गया। मामला पुलिस के पास पहुंचा और दोनों पक्षों को बुलाया गया। खरीददारों ने आरोपों को सिर से नकारते हुए कहा कि उन्होंने ज्वेलरी का पूरा भुगतान किया है। कहा कि जो चेक दिखाए जा रहे हैं उन पर उनके हस्ताक्षर नहीं हैं।
डीएसपी रामलाल बंसल ने कहा कि संजौली चौकी में यह मामला पहुंचा है। ज्वेलर का कहना है उनके साथ धोखा हुआ है और आरोपियों ने उन्हें साढ़े चौबीस लाख का चूना लगाया है। वहीं दूसरा पक्ष कहता है कि भुगतान कर दिया है। चेक पर उनके हस्ताक्षर नहीं हैं। मुकदमा दर्जकर तफ्तीश शुरू कर दी गई है।
लेकिन चेक को कैश करने के लिए जब बैंक में लगाया तो खाते में पैसा न होने की वजह से चेक बाउंस हो गया। इस बारे में ज्वेलर ने खरीददारों को कॉल कर पैसा देने की बात की तो वह मुकर गए। शिकायत पर थाना ढली में मुकदमा दर्जकर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक संजौली में एक महिला ज्वेलरी की शॉप चलाती है।
एक दंपति साल 2014 से इस ज्वेलर शाप में आते रहे हैं। दंपति ज्वेलरी की खरीददारी करते और पैसे का भी सही समय से भुगतान करते। महिला ज्वेलर ने शिकायत में कहा कि कुछ समय बाद यह दंपति अपने करीब नौ रिश्तेदारों के साथ शॉप पर आए और उन्होंने गहने पसंद किए। लाखों के गहने लेने के बाद भुगतान के लिए चेक दे दिया। लेकिन बाद में चेक बाउंस हो गया। मामला पुलिस के पास पहुंचा और दोनों पक्षों को बुलाया गया। खरीददारों ने आरोपों को सिर से नकारते हुए कहा कि उन्होंने ज्वेलरी का पूरा भुगतान किया है। कहा कि जो चेक दिखाए जा रहे हैं उन पर उनके हस्ताक्षर नहीं हैं।
डीएसपी रामलाल बंसल ने कहा कि संजौली चौकी में यह मामला पहुंचा है। ज्वेलर का कहना है उनके साथ धोखा हुआ है और आरोपियों ने उन्हें साढ़े चौबीस लाख का चूना लगाया है। वहीं दूसरा पक्ष कहता है कि भुगतान कर दिया है। चेक पर उनके हस्ताक्षर नहीं हैं। मुकदमा दर्जकर तफ्तीश शुरू कर दी गई है।
