Shobha Of Delhi Found Bajrangi Bhaijan / दिल्ली की शोभा को मिला ‘बजरंगी भाईजान

Swati
0
अलीगढ़ के धौर्रा इलाके में एक भिखारी युवक दिल्ली के हैवतपुर इलाके की शोभा यादव नाम की किशोरी के लिए ‘बजरंगी भाईजान’ बनकर मदद के लिए आगे आया।

इस युवक की मदद से तीन माह से भटक रही किशोरी को एक घर में मदद मिली और मंगलवार शाम उसे क्वार्सी पुलिस के हवाले कर दिया गया। अब पुलिस चाइल्ड लाइन की मदद से उस किशोरी के परिवार तक पहुंचने को प्रयासरत है।

किशोरी ने जो कहानी बताई, उसके अनुसार उसके पिता करन सिंह की मौत हो चुकी है। करीब तीन माह पूर्व उसे एक महिला यहां स्टेशन पर ले आई।

सके बाद वह राजघाट तक गई। वहां कुछ मनचलों ने उसके साथ छेड़खानी की तो एक चाट वाले ने मदद की और चाट वाला उसे अपने घर ले आया। मगर वहां चाट वाले की पत्नी ने उसके साथ मारपीट की।

वहां से शोभा भाग आई। यहां सोमवार दोपहर वह एक पेड़ के नीचे बैठी थी। तभी एक भिखारी युवक की मदद से एएमयू के सेवानिवृत्त अख्तर हुसैन के घर पहुंच गई।

वहां से मंगलवार को मानव उपकार को सूचना दी और मानव उपकार के अध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी की खबर पर क्वार्सी पुलिस पहुंची। अब पुलिस ने उसके परिवार की खोज के प्रयास के लिए चाइल्ड लाइन की मदद मांगी है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)