RML and Lok Nayak Hospital on high alert today / आज हाई अलर्ट पर हैं दिल्ली के ये दो बड़े अस्पताल

Swati
0
स्वतंत्रता दिवस उत्सव के दौरान किसी हादसे अथवा अनहोनी से निपटने के लिए राम मनोहर लोहिया और लोक नायक अस्पताल को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

दोनों अस्पतालों में विशेष तैयारी की गई है। आरएमएल अस्पताल में वीवीआईपी के लिए व्यवस्था की गई है। आरएमएल और लोक नायक अस्पताल के आपदा प्रबंधन वार्ड को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है और दोनों ही अस्पतालों में वरिष्ठ चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

कोई हादसा होने पर आरएमएल में वीवीआईपी लोगों को भर्ती कराया जा सकता है। कुछ वीवीआईपी मेहमानों के लिए आरएमएल में बिस्तर तक सुरक्षित रखा गया है।
आईसीयू और नर्सिंग होम में छह-छह बिस्तर सुरक्षित रखे गए हैं। सभी विभागों के वरिष्ठ चिकित्सकों को ड्यूटी पर रहने के आदेश दिए गए हैं।

आपातकालीन विभाग में आम दिनों की तुलना में ज्यादा डॉक्टरों की तैनाती रहेगी। रेजिडेंट डॉक्टर्स की भी संख्या बढ़ा दी गई है।

लोक नायक अस्पताल में डॉक्टरों से लेकर नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की संख्या करीब-करीब दोगुनी कर दी गई है। चार ऑपरेशन थियेटर सुरक्षित रखे गए हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)