Pk assistance dancer held for raping national karate player, claims it was mutual / पीके का असिस्टेंस डांसर बोला- नहीं किया था रेप

Swati
0
गाजियाबाद में नेशनल कराटे प्लेयर और नाबालिग छात्रा से रेप के आरोपी डांस टीचर माइकल को कविनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

रेप और पाक्सो एक्ट की धारा में उसे जेल भेज दिया। उसने पुलिस हिरासत में दावा किया कि दोनों में अफेयर था, जो कुछ भी हुआ रजामंदी से हुआ। उसने रेप नहीं किया था।

बृहस्पतिवार रात उसे एफआईआर का पता चला। उसने दावा किया कि वह पीके, तेरे नाम, रंगीला और रन में बैकग्राउंड डांसर का काम कर चुका है। सिंगर मीका के साथ ‘दुनाली’ एलबम भी शूट की थी।

विजेंद्र कुमार उर्फ माइकल अलीगढ़ के अरनिया का रहने वाला है। एक साल पहले वह गोविंदपुरम में शिफ्ट हुआ था। 2010 में उसकी शादी हुई थी। परिवार में पत्नी और एक बेटी है।

माइकल का दावा है कि स्कूल में टीचिंग के दौरान कराटे प्लेयर से उसका अफेयर हुआ। डांस क्लास में ही 30 मई को उसने कराटे प्लेयर की मर्जी से उसके साथ संबंध बनाए थे।

31 मई को स्कूल डायरेक्टर को स्कूल में लगे सीसी कैमरे की फुटेज देखकर मामले का पता चल गया था। डायरेक्टर ने उन दोनों को नौकरी से निकाल दिया था। इसकी चर्चा स्कूल में फैल गई।
माइकल का कहना है कि इसके बाद भी वे दोनों मिलते रहे। 5 अगस्त को मैं नौकरी की तलाश में दिल्ली जा रहा था, इस दौरान डायरेक्टर ने मुझे कॉल और मैसेज किए।

जवाब न मिलने पर मेरी पत्नी को कॉल कर डायरेक्टर ने एफआईआर दर्ज होने की बात बताई। गिरफ्तारी के डर से वह दिल्ली में रिश्तेदार के घर रहने लगा, जहां से पुलिस ने उसे दबोचा लिया।

बॉलीवुड में बनाना चाहता था कॅरियर
माइकल ने बताया कि बॉलीवुड में काम के लिए एसोसिएशन का सदस्य होना जरूरी है। सदस्य बनने के लिए ढाई लाख रुपये खर्च होते हैं, जोकि उसके पास नहीं थी, इसी कारण वो डांस टीचर बन गया।

माइकल ने बताया कि जब उसे नौकरी से निकाला गया तो उसने पत्नी को इसकी वजह बता दी थी। इससे उसकी शादी में दरार पड़ गई और पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई। एक माह पहले ही वह किसी तरह मनाकर घर लाया है। मैंने जबरन कुछ नहीं किया, जो हुआ वह गलत था, इसके लिए पछतावा है।

झूठ बोल रहा माइकल, डायरेक्टर भी कुसूरवार: छात्रा के पिता
पीड़ित छात्रा के पिता भी माइकल को देखने कविनगर थाने पहुंचे। उन्होंने उसे एक नजर देखा और बोले वे अब उसकी शक्ल नहीं देखना चाहते। उन्होंने कहा कि माइकल ने रेप किया था। वह झूठ बोल रहा है। डायरेक्टर भी कुसूरवार है। माइकल उसे बचा रहा है।

‘सेव योर लाइफ माइकल’
माइकल ने बताया कि एफआईआर का पता लगने पर स्कूल डायरेक्टर ने उसे मैसेज ‘सेव योर लाइफ माइकल।’ हालांकि माइकल ने ये भी कहा कि मामले में स्कूल की डायरेक्टर का कोई दोष नहीं है। उधर एसएचआे ने बताया कि स्कूल डायरेक्टर की भूमिका की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)