Meerut Road off the supply of gas and petrol / मेरठ रोड पर गैस और पेट्रोल की सप्लाई बंद

Swati
0
कांवड़ यात्रा के चलते गैस और पेट्रोल-डीजल की सप्लाई बुरी तरह प्रभावित हो गई है। गैस प्लांट से सिलेंडर एजेंसियों तक नहीं पहुंच पा रहे है।

हालत यह है कि शहर की अधिकांश गैस एजेंसियों में 50 से 60 प्रतिशत तक गैस नहीं पहुंच पा रही है। जबकि दिल्ली-मेरठ रोड की एजेंसियों में सप्लाई ठप है।

यही हाल मेरठ रोड के पेट्रोल पंप का है। कांवड़ यात्रा शिवरात्रि (12 अगस्त) तक चलेगी। इस बीच हजारों लोगों को इन समस्याओं से जूझना पड़ेगा।

रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी में आते हैं। कांवड़ यात्रा के कारण मेरठ रोड को वन वे कर दिया गया है। हैवी ट्रैफिक की आवाजाही बंद हो गई है। इसका असर आमजन पर पड़ रहा है।

डिस्ट्रिक्ट एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के अध्यक्ष ईरेश कुमार ने बताया कि जब तक कांवड़ यात्रा चलेगी तब तक रसोई गैस की सप्लाई प्रभावित रहेगी। गैस प्लांट से सिलेंडर एजेंसियों तक नहीं पहुंच पा रहे।

अधिकांश एजेंसियों में 50 से 60 प्रतिशत तक सिलेंडर नहीं पहुंच रहे। सोमवार से हालात और बिगड़ जाएंगे। मेरठ रोड की गैस एजेंसियों सप्लाई बिल्कुल नहीं हो पाएगी।

जिस कारण करीब डेढ़ लाख से ज्यादा उपभोक्ता प्रभावित होंगे। कांवड़ के कारण बैकलॉग भी 10 से 12 दिन तक रहेगा।

इधर मेरठ रोड के पेट्रोल पंपों का भी बुरा हाल है। वर्धमान पेट्रोल पंप के मैनेजर प्रमोद चौहान ने बताया कि इस वक्त दिनभर में 80 से 100 लीटर पेट्रोल ही बिक पा रहा है।

डीजल खत्म हो गया है। रूट डायवर्जन के कारण ट्रक पंप तक नहीं पहुंच पा रहे। कमोबेश यह स्थिति यहां के सभी पेट्रोल पंपों की है।

हाईवे किनारे का कारोबार ठप
कांवड़ यात्रा के चलते हाईवे किनारे का कारोबार ठप हो गया है। इससे सैकड़ों लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। सैकड़ों ऑटो चलने बंद हो गए हैं। एनएच 58 के किनारे की दुकानें और फैक्ट्रियां भी बंद हो गई हैं। 

श्री राम पिस्टन समेत कई कंपनियों ने अपने सामने कांवड़ सेवा शिविर लगा दिए हैं। एनएच-58 पर वाहन संचालन प्रभावित होने के कारण ज्यादातर कर्मचारी फैक्ट्रियों तक पहुंच ही नहीं पा रहे हैं। ऐसे में फैक्ट्रियों में भी छुट्टी कर दी गई है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)