One Side lover, express love otherwise splashed with acid / एकतरफा आशिक, कहा प्यार का इजहार कर नहीं तो तेजाब डाल दूंगा

Swati
0
खजूरी खास इलाके में एकतरफा प्यार में कथित आशिक ने 12वीं की छात्रा का जीना मुश्किल कर दिया। जबरन प्यार स्वीकार करने की धमकी देकर आरोपी पीड़िता और उसके परिवार पर तेजाब डालने की धमकी दे रहा था।

यही नहीं अक्सर वह छात्रा को फोन कर उठाकर ले जाने और दुष्कर्म करने तक की धमकी देता था। परेशान होकर पीड़िता खुद थाने पहुंची और पुलिस से शिकायत की।

मामला दर्ज कर पुलिस ने सोमवार को आरोपी गौरव (23) को गिरफ्तार कर लिया है। पिछले साल नवंबर में भी पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था।
पुलिस के मुताबिक पीड़िता शालू (18)(बदला हुआ नाम) परिवार के साथ खजूरी खास इलाके में रहती है। पास में कथित आशिक गौरव रहता है।

शालू के मुताबिक पिछले काफी समय से गौरव उसका पीछाकर सड़क पर बातचीत करने का प्रयास कर रहा था। पिछले साल उसने जबरन उसे पकड़कर प्यार का इजहार किया।

मना करने वह उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता की शिकायत पर 30 नवंबर 2014 को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन उसे जमानत मिल गई।

इसके बाद तो आरोपी ने शालू की जिंदगी नरक बना दी। आरोपी आते-जाते उससे अश्लील इशारे करता। साथ ही वह उससे प्यार स्वीकार करने की बात करता।

शालू ने आरोप लगाया कि गौरव उसकी मां, भाई और उस पर तेजाब डालने की धमकी भी देता था। शालू ने आरोप लगाया कि उसने फोन पर उसे अगवा करने और जबरन दुष्कर्म करने की धमकी दी।

परेशान होकर रविवार को उसने खजूरी थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। छानबीन के बाद मामला दर्ज कर आरोपी गौरव को सोमवार गिरफ्तार कर लिया गया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)