कहते हैं कि जुड़वां सब काम एक साथ करते हैं। इस कहावत को पंजाब के बठिंडा जिले के जुड़वां भाइयों ने चरितार्थ किया है। सीबीएसई की ऑल इंडिया प्री मेडिकल व प्री डेंटल परीक्षा (एआईपीएमटी) के नतीजों में जुड़वां भाइयों साहिल बंसल और राहुल बंसल ने ऑल इंडिया चौथी और छठी रैंक हासिल की है।
इस रैंक के आने से पहले ही जहां राहुल बंसल एम्स की परीक्षा में 23वीं रैंक हासिल कर वहां एमबीबीएस कर रहे हैं, वहीं साहिल की एम्स में 51वीं रैंक आई, जिसके कारण वह वहां दाखिला नहीं ले सके।
साहिल ने अपना दाखिला आईपीयू में करा लिया है। हालांकि वे चाहते थे कि दोनों भाई एक साथ एम्स से पढ़ाई करें। जुड़वां बच्चों के इस कमाल से पिता राकेश कुमार गर्व से फूले नहीं समा रहे हैं।
मोबाइल से दूर रहकर किस तरह से सफलता हासिल की जा सकती है, यह इन दोनों भाइयों ने कर दिखाया है। साहिल के पिता व्यवसायी राकेश कुमार ने बताया कि शुरुआत से ही दोनों ने मेडिकल में जाना तय किया था।
उनके इस मकसद को हासिल करने में उनकी मां ने भी काफी योगदान दिया। उन्होंने बताया कि हमने हाल ही में अपने बच्चों को मोबाइल फोन लेकर दिए हैं, जिसके कारण ही शायद वे यह सफलता अर्जित कर पाए।
साहिल ने खास बातचीत में बताया कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि हम दोनों भाई इतना अच्छा रैंक हासिल कर पाएंगे।
