अब विदेश में बैठ कर मोहाली स्थित अपनी जायदाद का प्रॉपर्टी टैक्स भर सकेंगे। नगर निगम ने लोगों की सुविधा के लिए ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने की सुविधा शुरू कर दी है। इससे बड़ी संख्या में विदेश में रह रहे शहर के लोगों को फायदा मिलेगा।
यह सुविधा नगर निगम की वेबसाइट www.propertytax.mcmohali.org और www.mcmohali.org पर उपलब्ध होगी। यह सुविधा शुरू करने से पहले शहर की पूरी प्रॉपर्टी का ब्यौरा भी ऑनलाइन करना जरूरी था। इसलिए निगम ने अपनी सीमा में पड़ने वाली सभी प्रॉपर्टी का ब्यौरा इस वेबसाइट पर डाल दिया है।
निगम कमिश्नर उमा शंकर गुप्ता ने बताया कि लोगों को सिर्फ वेबसाइट पर जाकर अपनी प्रॉपर्टी का पता भरना होगा। पता एंटर करते ही एक पेज खुल जाएगा। जिसमें लोग अपनी जायदाद पर बना कुल प्रॉपर्टी टैक्स कैलकुलेट कर सकेंगे। खुद ही टैक्स जोड़ने के बाद लोग ऑनलाइन ही प्रॉपर्टी टैक्स जमा करा सकेंगे।
इससे दुनिया के किसी भी कोने में बैठे लोग मोहाली में स्थित अपनी प्रॉपर्टी का टैक्स आसानी से भर सकेंगे। इसका फायदा एनआरआईज को तो मिलेगा ही। बड़ी संख्या में और लोग भी हैं जोकि कहीं बाहर रहते हैं, पर उनकी प्रॉपर्टी मोहाली में हैं, उन्हें भी आसानी होगी।
निगम कमिश्नर ने लोगों से अपील की कि वे ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने की सुविधा का फायदा उठाएं। क्योंकि इससे उनके समय की काफी बचत होगी। उन्हें नगर निगम दफ्तर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही इस सुविधा के लिए अलग से कोई फीस नहीं ली जाएगी।
यह सुविधा नगर निगम की वेबसाइट www.propertytax.mcmohali.org और www.mcmohali.org पर उपलब्ध होगी। यह सुविधा शुरू करने से पहले शहर की पूरी प्रॉपर्टी का ब्यौरा भी ऑनलाइन करना जरूरी था। इसलिए निगम ने अपनी सीमा में पड़ने वाली सभी प्रॉपर्टी का ब्यौरा इस वेबसाइट पर डाल दिया है।
निगम कमिश्नर उमा शंकर गुप्ता ने बताया कि लोगों को सिर्फ वेबसाइट पर जाकर अपनी प्रॉपर्टी का पता भरना होगा। पता एंटर करते ही एक पेज खुल जाएगा। जिसमें लोग अपनी जायदाद पर बना कुल प्रॉपर्टी टैक्स कैलकुलेट कर सकेंगे। खुद ही टैक्स जोड़ने के बाद लोग ऑनलाइन ही प्रॉपर्टी टैक्स जमा करा सकेंगे।
इससे दुनिया के किसी भी कोने में बैठे लोग मोहाली में स्थित अपनी प्रॉपर्टी का टैक्स आसानी से भर सकेंगे। इसका फायदा एनआरआईज को तो मिलेगा ही। बड़ी संख्या में और लोग भी हैं जोकि कहीं बाहर रहते हैं, पर उनकी प्रॉपर्टी मोहाली में हैं, उन्हें भी आसानी होगी।
निगम कमिश्नर ने लोगों से अपील की कि वे ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने की सुविधा का फायदा उठाएं। क्योंकि इससे उनके समय की काफी बचत होगी। उन्हें नगर निगम दफ्तर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही इस सुविधा के लिए अलग से कोई फीस नहीं ली जाएगी।
