No entry on army area roads till tuesday / आर्मी एरिया रोड पर मंगलवार तक रहेगी नो एंट्री

Swati
0
स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर आर्मी एरिया वाले रास्ते को 18 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया है। यह जानकारी कालका थाना प्रभारी उमेद सिंह ने दी। 

उन्होंने बताया, उक्त तारीख तक रास्ते को बंद कर दिया गया है। इस बीच यहां से वाहनों की एंट्री पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि तय समय सीमा तक इस गंतव्य से न गुजरें और सहयोग करें।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)