Nitish kumar backs kejriwal and blaims modi / सब लोगों ने केजरीवाल को वोट दिया बिल्कुल सही किया

Swati
0
दिल्ली में आज आयोजित हुए बिहार सम्मान समारोह की शुरुआत बिहार के सीएम नितीश कुमार दीपक जलाकर किया। अपने पूरे भाषण में नितीश कुमार ने केजरीवाल को सराहते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा।

नितीश कुमार ने अपनी पहली ही लाइन में कहा कि आज मैं जहां भी गया वहीं केजरीवाल की चर्चा थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं केजरीवाल जी का शुक्रिया करता हूं कि उन्होंने मुझे यहां बुलाया।

उन्होंने आगे कहा कि सब लोगों ने आप को वोट दिया बिल्कुल ठीक काम किया। सही रास्ता है यही पकड़े रहें। 70 में से 67 मैंडेट आज तक किसी को नहीं मिला है। अद्भुत मैंडेट है ये।

मोदी को अपने निशाने पर लेते हुए नितीश ने कहा कि दिल्ली में यह मैंडेट तब मिला जब भाजपा के सबसे कद्दावर नेता ने ये कहा था कि जो देश का मूड है वही दिल्ली का मूड है और जो दिल्ली का मूड है वही देश का मूड है।
नितीश आगे बोले कि दिल्ली के लोगों ने तो अपना मूड प्रकट कर दिया था। इसके बाद बिहार में इतना जोर से ट्राइ कर रहे हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)