Metro will soon present, the road map prepared stations./ जल्द मिलेगा मेट्रो का तोहफा, स्टेशनों का रोड मैप तैयार

Swati
0
शहर के लोग बहुत ही जल्द मेट्रो के जरिये देश की राजधानी जुड़ने वाले हैं। सोमवार को कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (सीएमआरएस) ने बदरपुर-एस्कॉर्ट्स-मुजेसर रूट के सराय और एनएचपीसी स्टेशनों का निरीक्षण किया।

सीएमआरएस और उनके मातहतों ने यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और अग्निशमन व्यवस्था से जुड़े हर पहलू को बारीकी से परखा।

सुबह साढ़े नौ बजे सीएमआरएस आरएके कर्दम, डिप्टी सीएमआरएस सुलभ त्यागी और राजमल खोईवाल बदरपुर बॉर्डर मेट्रो स्टेशन पहुंचे। यहां से ट्राली पर बैठकर सराय स्टेशन की ओर रवाना हुए।
उनके सवालों का जवाब देने के लिए डीएमआरसी के अधिकारी भी साथ थे। कंट्रोल रूम में उन्होंने सभी रजिस्टर चेक किए और कर्मचारियों रजिस्टर में की जाने वाली एंट्री के बारे में पूछताछ की।

इसके बाद सीएमआरएस और डिप्टी सीएमआरएस एनएचपीसी चौक स्टेशन की ओर रवाना हुए। स्टेशन मैनेजर ने उनकी ट्रॉली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मेट्रो सूत्रों के मुताबिक सीएमआरएस को सोमवार के दिन ओल्ड फरीदाबाद स्टेशन तक निरीक्षण करना था। 

इस दौरान डीएमआरसी के निदेशक एसएस आनंद, एके गुप्ता, चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर आरपी कौशल, टीके भोंसले, आई सिंह, मनोज बाजपेयी, तृप्ति खुराना आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)