Kumar vishwas accused of molestation in leele hotel / कुमार विश्वास पर होटल लीला में छेड़छाड़ करने का आरोप

Swati
0
आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास के खिलाफ की गई शिकायत को चाणक्यपुरी थाना पुलिस ने सरोजनी नगर थाना पुलिस को भेज दिया है।

महिला ने शिकायत में संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने व छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला ने घटनास्थल लीला होटल बताया है। लीला होटल सरोजनी नगर थाना इलाके में आता है।

महिला ने पांच अगस्त को चाणक्यपुरी थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि कुमार विश्वास ने लीला होटल में उसके साथ छेड़छाड़ की थी।

शिकायत में कुल 15 बिंदुओं का जिक्र किया गया है। महिला द्वारा जबरन संबंध बनाने की कोशिश के आरोप पर विश्वास ने कविता के माध्यम से जवाब दिया है।
विश्वास ने सोशल मीडिया पर साफ लिखा है कि न डरेंगे और न हटेंगे। हालांकि फेसबुक से लेकर ट्विटर पर इस मामले को लेकर विश्वास पर यूजर्स के हमले जारी हैं।

कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि ‘फिर वही किरदार, वही चेहरा, पर इस बार एक नई कहानी के साथ। रोज एक नया ड्रामा, नई पटकथा, नया बयान, नया बखान और उद्देश्य केवल एक, कि मैं राग भारत छोड़कर राग दरबारी गाने लगूं। करते रहिए दुष्प्रचार और षड्यंत्र। न डरेंगे, न हटेंगे, कुछ नया ट्राई करिए जिल्ले सुभानी....’

फिर उन्होंने लिखा है ‘ मेरी रुसवाई करके नाखुश हैं, उनके चेहरे की सियाही ये है। मेरे होने से खफा हैं कुछ लोग, मेरे होने की गवाही ये है।’

इसके जवाब में अशोक यूजर्स ने मैं राग भारत छोड़कर राग दरबारी गाने लगूं लाइन पर कमेंट किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना लगाना छोड़ें। क्योंकि राजनीति अलग और चरित्र अलग बात है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)