Independence day creates liquor shortage in delhi / स्वतंत्रता दिवस से पहले खतरे में पड़ी शराब के शौकीनों की आजादी

Swati
0
अगर आप इस वीकेंड पर छुट्टियों में दोस्तों संग मस्ती के मूड में हैं और आपने बीयर और व्हीस्की के साथ इन टाइम स्पेंट करने का सोचा है तो ये आपके लिए बुरी खबर हो सकती है। बता दें कि दिल्ली में बीयर और व्हीस्की आदि एल्कोहल आउट ऑफ स्टॉक चल रहे हैं।

विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि ये स्थिति महीने के अंत तक ही ठीक हो पाएगी। एक्साइस डिपार्टमेंट का कहना है कि ये हर साल होने वाली बात है। जबकि सूत्र बताते हैं कि बॉर्डर इलाकों पर कड़ी सिक्योरिटी के कारण ही ऐसा हो रहा है।

गौरतलब है कि दिल्ली में अवैध तरीके से भारी मात्रा में शराब आती है लेकिन स्वतंत्रता दिवस के कारण लगाई गई टाइट सिक्योरिटी इसमें अड़चन बन रही है और इसलिए दिल्ली में शराब का टोटा हो गया है।

यही वजह है कि बहुत से अच्छे ब्रांड की बीयर और व्हीस्की मार्केट से पिछले 7 दिनों से पूरी तरह नदारद है।

हालांकि आबकारी विभाग ने लिकर के ‌फुटकर अभाव से इनकार किया है।

सूत्रों का कहना है कि जिन पॉपुलर ब्रांड की ‌व्हीस्की मार्केट से गायब है उनमें रॉयल स्टैग, एंटिक्विटी, रॉयल चैलेंज, 100 पाइपर्स प्रमुख हैं।

वहीं बीयर की जो ब्रांड खोजने पर भी नहीं मिल रही है उनमें कार्ल्सबर्ग, बुडवाइजर, टबॉर्ग और किंगफिशर प्रमुख हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)