after Seven days of wedding escaped newly wedded engineers wife / शादी के 7 दिन बाद ही भाग गई इंजीनियर की दुल्हन

Swati
0
क इंजीनियर को उसकी पत्नी शादी के सात दिन बाद ही चकमा देकर भाग गई। घर से दुल्हन करीब सात लाख रुपये के जेवर और करीब एक लाख रुपये की नगदी भी ले गई।

पीड़ित ने कासना कोतवाली में घटना की शिकायत दे दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, एक इंजीनियर नोएडा की कंपनी में काम करते हैं और करीब दो साल पहले उनकी पत्नी की मौत हो गई थी।

दो साल बाद इंजीनियर की एक वेबसाइट के माध्यम से फिरोजाबाद की एक युवती से शादी तय हो गई। शादी के लिए युवती ने इंजीनियर को पटना बुलाया था। जहां पर उसका परिवार रहता था।

इंजीनियर अपने परिजनों के साथ पटना गए और वहां पर रीति-रिवाज के साथ शादी की और पत्नी संग ग्रेटर नोएडा आ गए। एक सप्ताह तक इंजीनियर की पत्नी सही से रही। लेकिन एक दिन जब इंजीनियर सोकर उठे तो देखा की उनकी पत्नी गायब थी।

पहले तो वे डर गए कि उसके साथ कोई अनहोनी तो नहीं हो गई है। मगर जब उसने जेवरात और रुपये देखे तो वह गायब मिले। इसके बाद इंजीनियर पूरा माजरा समझ गए और उन्होंने कासना कोतवाली में घटना की तहरीर दी।

पुलिस अफसरों की मानें तो इस तरह का एक गैंग है जो लोगों को शादी के बहाने ठगता है। इंजीनियर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। पटना में जिस स्थान पर शादी हुई थी और लड़की का परिवार रह रहा था उस मकान को उन्होंने किराए पर ले रखा था।

जब पुलिस वहां गई तो कोई नहीं मिला। हालांकि प्रकरण की जांच कराई जा रही है और महिला और उसके गैंग के लोगों की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)