Girl facebook photo uses for disturbing religious harmony / भड़काऊ धार्मिक कमेंट्स संग लड़की की FB फोटो की वायरल

Swati
0
चांदनी महल इलाके में एक युवती के फेसबुक से उसके फोटो को अन्य सोशल साइट पर डाले जाने का मामला सामने आया है।

मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाली युवती का आरोप है कि इन फोटोग्राफ पर धार्मिक भावना भड़काने वाले कमेंट्स लिखे गए हैं। युवती की शिकायत पर चांदनी महल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक पीड़िता सपरिवार चांदनी महल इलाके में रहती है। वह गुड़गांव स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी में अधिकारी है। उसने मध्य जिला पुलिस को मेल भेजकर इसकी शिकायत दी है।
अपनी शिकायत में युवती ने बताया कि उसके फेसबुक से निजी फोटोग्राफ्स को लेकर उसे अन्य सोशल साइट पर वायरल कर दिया गया है। व्हाट्स ऐप पर भी उसके फोटो को पोस्ट किया गया है।

इन सभी फोटोग्राफ्स के साथ धार्मिक भावना भड़काने वाले कमेंट्स भी लिखे गए हैं। उसे कुछ दिन पहले ही इसकी जानकारी मिली।

सभी फोटोग्राफ्स उसके दोस्तों के साथ पार्टी के दौरान के हैं। युवती ने अपने दोस्तों पर शक जाहिर किया है। पुलिस ने युवती की शिकायत मिलने की पुष्टि की है। पुलिस ने फेसबुक ऑपरेट करने वाली कंपनी को मेल भेजकर कुछ डाटा मुहैया करवाने के लिए कहा है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)