Gionee Marathon M4 With 5000mAh Battery Launched At Rs. 15,499 / जियोनी ने फिर उतारा दमदार बैटरी वाला फोन, 17 दिन का बैटरी बैकअप

Swati
0
चाइनीज मोबाइल कंपनी जियोनी ने भारतीय बाजार में दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन मैराथन एम4 (Marathon M4) लॉन्च किया है। फोन की कीमत 15,499 रुपए तय की गई है। यह फोन भारत में ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा।

मैराथन सीरीज के अन्य स्मार्टफोन की तरह जियोनी मैराथन एम4 में भी तगड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने इसमें 5000एमएएच पावर वाली बैटरी दी है। गौरतलब है कि कंपनी ने पिछले साल मैराथन एम3 (5000mAh) और मैराथन एम2 (4200mAh) लॉन्च किया था।

जियोनी मैराथन एम4 डुअल सिम सपोर्ट के साथ है। यह एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है, जिसके कंपनी का यूजर इंटरफेस Amigo 3.0 दिया गया है।

इसमें 5 इंच (720x1280 पिक्‍सल) एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वॉड-कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ काम करता है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक मैमोरी को बढ़ाया जा सकता है।

इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। कंपनी का दावा है कि 5000mAh की बैटरी 400 घंटे (करीब 16.6 दिन तक) का स्टैंडबाय बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। यह 3जी नेटवर्क पर 18 घंटे का टॉक टाइम देती है।

कनेक्टिविटी के बात करें तो जीपीआरएस, ऐज, 3जी, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई और जीपीएस की सुविधा दी गई है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)