Child Died While Mother Was Busy Making Porn Films / पोर्न फिल्मों की लत में मां-बाप ने बच्चे को मार डाला

Swati
0
ऑनलाइन पोर्नोग्राफी के जुनून एक दंपति इस कदर सवार हुआ कि उन्होंने अपने बच्चे को मरने के लिए छोड़ दिया। दो माह के बच्चे को दोनों ने नजरअंदाज किया जिससे भूख के मारे उसकी जान चली गई।

मामला अमेरिका के ओरेगॉन का है। 26 वर्षीय स्टीफन माइकल विलियम्स और उसकी 21 वर्षीय पत्नी एमांडा मेरी हैंकॉक को हत्या के आरोप में उनके घर से गिरफ्तार किया गया है।

दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें पोर्नोग्राफी की लत लगी है। वे दोनों बच्चे को भूलकर ऑनलाइन पोर्न शूट करते थे। इस दौरान आरोपी एमांडा खुद स्तनपान करती थी और लोग उसे ऑनलाइन देखते थे। इस घिनौने काम में उसका पति भी शामिल होता था।

डेली मेल के अनुसार, उनकी इस हरकत के चलते बच्चा लगातार भूखा रहा और उसका वजह दिनों-दिन कम होता गया, लेकिन फिर भी उन्होंने बच्चे को डॉक्टर के पास ले जाना जरूरी नहीं समझा। उन्होंने इस बात को स्वीकार भी किया है कि वे बच्चे की बिल्कुल भी देखभाल नहीं करते थे।

आरोपी विलियम्स ने कहा कि उसने कभी डॉक्टर को फोन नहीं किया क्योंकि यह एमांडा की जिम्मेदारी थी। हालांकि उसकी हालत ज्यादा खराब होने पर 22 जनवरी को एंबुलेंस बुलाई गई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

जांच के दौरान पता चला कि बच्चे की मौत भूख के चलते हुई है। बच्चे को मरता देखकर भी दोनों को कोई फर्क नहीं पड़ा। दोनों ने पुलिस के सामने सारे आरोप कबूल कर लिए।
पुलिस की ओर बनाई गई चार्जशीट पर दोनों के खिलाफ बच्चे की हत्या का आरोप लगा है। जिसमें कहा गया है कि दोनों ने बच्चे को भूखा रखा और उसे डॉक्टर को भी नहीं दिखाया। उन दोनों का एक 2 साल का बेटा भी है।

इस घटना के बाद उसे चाइल्ड प्रोटेक्टिव सर्विस के हवाले कर दिया गया है। दोनों आरोपियों ने खुलेआम कहा कि उन्होंने बच्चे के गर्भ में आने से लेकर उसके पैदा होने तक किसी भी डॉक्टर से संपर्क नहीं किया।

पुलिस अब दोनों को अगले हफ्ते कोर्ट में पेश करेगी, जहां दोनों पर आरोप साबित होंगे। फिलहाल वे पुलिस हिरासत में ही हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)