CBI caught magistrate red handed accepting a bribe of 25 thousand / दिल्ली में मजिस्ट्रेट को 25 हजार की घूस लेते CBI ने रंगे हाथ पकड़ा

Swati
0
दिल्ली में सीबीआई की टीम ने स्पेशल मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट को रंगेहाथ घूस लेते गिरफ्तार किया है। मजिस्ट्रेट को रिश्वत के तौर पर 25 हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया गया।

बताया जा रहा है कि एमसीडी ने एक दुकान का चालान किया था। जिसे रफा दफा करने के एवज में मजिस्ट्रेट ने रिश्वत की रकम मांगी थी।

ये रकम 25 हजार रुपए से ज्यादा थी। लेकिन पहली किस्त के रुप में 25 हजार रुपए देने तय किए गए थे। सीबीआई की टीम ने पैसों के लेन-देन के दौरान ही रंगेहाथ स्पेशल मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट को पकड़ा।

गिरफ्तारी के बाद मजिस्ट्रेट के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। वहीं सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की टीम इस मामले में आगे भी जांच जारी रखने जा रही है।

इस सिलसिले में मजिस्ट्रेट के घर और दफ्तर पर भी छापेमारी शुरू कर दी गई है। जांच टीम चालान और दुकानदार से भी तफ्तीस कर रही है।

गौरतलब है कि दिल्ली में भ्रष्ट अफसरों को पकड़ने के लिए पिछले कई महिनों से सघन अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसमें एसीबी को भी सफलता मिल चुकी है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)