Bihar Chief Minister nitish hoot in Delhi / दिल्ली में बिहार की सीएम की हूटिंग, लगे नीतीश हाय-हाय के नारे

Swati
0
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिल्ली में शनिवार को हूटिंग का सामना करना पड़ा। श्रीराम सेंटर के सभागार में बिहार फाउंडेशन-दिल्ली चैप्टर के लॉंचिंग के मौके पर जैसे ही उन्होंने अपना भाषण शुरू किया कुछ युवक कुर्सी से उठकर खड़े हो गए और सवाल पूछने के साथ हंगामा शुरू कर दिया।

साथ ही युवकों ने दलित विरोधी नीतीश हाय-हाय के नारे लगाए और दलित विरोधी नीतीश लिखे पर्चे हवा में उड़ाए। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों कहना था कि हंगामा करने वाले सांसद पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता थे।

युवक पूछ रहे थे कि भागलपुर के दंगाइयों को सजा कब मिलेगी। तनातनी के बीच नीतीश समर्थकों व हंगामा करने वालों के बीच हल्की झड़प भी हुई। बाद में हंगामा करने वाले युवकों को कार्यक्रम स्थल से बाहर कर दिया गया। 

कार्यक्रम स्थल पर चर्चा यह भी थी कि पिछले दिनों बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर को फाड़ने की प्रतिक्रिया में युवकों ने यहां हंगामा किया। 

हंगामा खत्म होने के बाद नीतीश ने कहा कि वैसे लोग जो बिहार से बाहर रहते हैं और बिहार के लिए कुछ करना चाहते हैं उन्हें फाउंडेशन से जोड़ना हमारा लक्ष्य है। 

इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए कई जगहों पर बिहार फाउंडेशन का गठन हुआ है और अब दिल्ली में इसका गठन हो रहा है। इस अवसर पर उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग एक बार फिर उठाई। 

नीतीश ने कहा कि राजनीति करनी है तो बिहार में आकर करें हंगामा करने वाले। उन्होंने कहा कि बिहार को छोड़कर पूरे देश का विकास हो रहा है।

नजरिया बदलना चाहिए और पूरे देश का विकास होना चाहिए। इस मौके पर फाउंडेशन के सीईओ त्रिपुरारी शरण, अध्यक्ष व स्थानीय आयुक्त विपिन कुमार, मंत्री श्याम रजक, सांसद पवन कुमार वर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे। इस मौके पर कई लोगों को सम्मानित भी किया गया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)