Aug. 15 Security cemented, remain vigilant eye on the PM root / 15 अगस्त के लिए सुरक्षा पुख्ता, पीएम के रूट पर होगी पैनी नजर

Swati
0
पंजाब के गुरदासपुर में आतंकी हमले के बाद दिल्ली में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आतंकी हमले की आशंका है। इसको देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया जा रहा है।

इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह और प्रधानमंत्री के रूट पर लगने वाले कैमरों की संख्या में इजाफा किया गया है। इसके अलावा करीब 700 कैमरों से समारोह की सुरक्षा पर नजर रखी जाएगी।

बता दें कि सुरक्षा के मद्देनजर इस बार करीब 200 ज्यादा कैमरे लगाए जा रहे हैं। उत्तरी जिला डीसीपी मधुर वर्मा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की परेड को चाक चौबंद किया जा रहा है।

लालकिले के आगे व पीछे ही करीब 300 से ज्यादा कैमरे लगाए जा रहे हैं। ये कैमरे चारों तरफ मूव करने वाले हैं। इनकी खासियत है कि ये रात में भी नजर रख सकते हैं।

इसके अलावा कैमरे प्रधानमंत्री के आने और जाने वाले रूट के लिए भी लगाए गए हैं। प्रधानमंत्री के रूट के एक किलोमीटर तक वाहनों को पार्क करने की अनुमति नहीं होगी।

यहां तक की पुलिस के वाहन भी खड़े नहीं किए जा सकेंगे। पूरे रूट के आसपास स्थित बिल्डिंग को पुलिस एक दिन पहले ही अपने कब्जे में ले लगी।

ऊंची इमारतों पर आधुनिक हथियारों से लैस कमांडो तैनात किए जाएंगे। 15 अगस्त को नई दिल्ली इलाके और लाल किले के ऊपर किसी भी तरह के ड्रोन आदि को उड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

15 अगस्त को पूरा इलाका नो फ़्लाई जोन रहेगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर पुलिस ने भी लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध वस्तु या चीज दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को कॉल कर इसकी सूचना दें।

सुरक्षा एजेंसी इसके अलावा दूसरे पहलुओं पर भी बारिकी से नजर रख रही हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)