24 blows of knife on wife, brutal and creepy end of love marriage / लव मैरिज का खौफनाक 'द एंड'

Swati
0
जिसके प्यार में पड़कर वो शादी के लिए 9 वर्ष पहले अपने परिवार वालों के खिलाफ गई, यदि उसे अंजाम का पता होता तो कदम उठाने से पहले जरूर सोचती। दरअसल चाकू के 24 वार कर पति ने किया लव मैरिज का खौफनाक अंत। 



प्यार का सिला जान देकर चुकानी पड़ेगी, नौ साल पहले लव मैरिज करने वाली गीता ने यह सोचा भी नहीं होगा। दरअसल उसके पति सुनील कुमार ने प्यार करने की सजा उसे खौफनाक मौत के रूप में दी। सुनील ने पत्नी गीता पर चाकू से 24 से ज्यादा वार कर मौत के घाट उतारा। यह घटना जालंधर शहर के बस्ती बावा खेल स्थित राज नगर की है।

हत्यारोपी पति ने वारदात के बाद भागने की कोशिश की, लेकिन मोहल्ला निवासियों की होशियारी से उनके काबू में आ गया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपी को बुधवार सुबह कोर्ट में पेश करेगी। कपूरथला निवासी गीता ने परिजनों के खिलाफ जाकर नौ साल पहले हत्यारोपी सुनील कुमार से शादी की थी। उन दोनों का 8 साल का एक बेटा भी है।

बेटी की हत्या कि सूचना मिलते ही गीता के परिवार वाले भी पहुंच गए।� गीता के पिता जगदीश ने बताया कि परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर नौ साल पहले उनकी बेटी ने सुनील से शादी की थी। गीता एक स्कूल में अध्यापिका थी, जबकि सुनील नशे का आदी है। अपनी नशे की लत पूरी� करने के लिए वह गीता से कहता था कि वह अपने परिवार से पैसे मांग कर लाए। मांग पूरी न होने पर वह उनकी बेटी से मारपीट करता था।

दो दिन पहले भी सुनील ने गीता से 10 हजार रुपये लाने को कहा था। मांग पूरी नहीं हुई तो सुनील ने उनकी बेटी की हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते थाना बस्ती बावा खेल के प्रभारी सुखजीत सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए। थाना प्रभारी ने कहा कि हत्यारोपी सुनील कुमार ने दो दर्जन के करीब चाकू के वार कर गीता का मौत के घाट उतारा है।

पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पति-पत्नी तीन महीने से राज नगर के एक मकान में किराए पर रहे थे। मकान मालिक अनुसार पति -पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था। मंगलवार सुबह भी दोनों के बीच में मामूली झगड़े की आवाजें सुनाई दी थीं। उन्होंने कहा कि गीता के 8 साल के बेटे को उनके पिता साथ में कपूरथला लेकर चले गए।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)